थलीसैंण एवं त्रिपालीसैण में क्षेत्र के कोविड 19 वारियस के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित किया

 


 



 


सू0वि0/पौड़ी/दिनांक 07 अगस्त, 2020
प्रदेश के मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास डाॅ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं की सौंगात दी। थलीसैंण एवं त्रिपालीसैण में क्षेत्र के कोविड 19 वारियस के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित किया। थलीसैंण में बाजार के सौन्दर्यकरण हेतु इण्टरलाॅकिंग टाईल्स लागत करीब 73 लाख धनराशि, तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोकली भवन निर्माण लागत करीब 19.50 लाख धनराशि का शिलान्यास किया।
 मा. उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने अपने निर्धारित क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत थलीसैण मंे बाजार के सौन्दर्यकरण बस स्टेशन से राजकीय महाविद्याल तक इण्टरलाॅक टाईल्स सड़क निर्माण तथा कोकली त्रिपालीसैंण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोकली के भवन का शिलान्यास किया। जबकि थलीसैण में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण, तथा चाकीसैंण में उप स्वास्थ्य केन्द्र चाकीसंैण के हेल्थ वेलनेस सेण्टर का लोकार्पण किया। उन्होने मजरामहादेव में राजकीय महाविद्यालय मजरामहादेव के निर्माणधीन भवन तथा पैठाणी में निर्माणाधीन व्यवसायिक महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मा. उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने विकास खण्ड मुख्यालय थलीसैण में कोविड 19 वारियस के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को तथा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय त्रिपालीसैण में कोविड 19 वारियस के रूप में ढाईज्यूली क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होने क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियांे एवं भोजन माताओं के द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए, कहा कि इस विपदा के समय में आप सभी ने सराहनीय कार्य किया है, आगे भी इसी तरह करते रहे। बाहर से आये लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ साथ उनकी स्वास्थ्य की देख रेख तथा अपने क्षेत्रों में सेनाटाईज, साफ सफाई रख कर, क्षेत्र महामारी को फैलने से रोकने में बड़ा योगदान देते आ रहे है। उन्होने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पौड़ी भाजपा संपत सिह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारी संघ मातबर सिह रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ‘कुटी‘, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के.एस. रावत, पैठाणी मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image