स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व्यवहारिक परिवर्तन हेतु ‘‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ की शुरुआत
 


 

सू0वि0/पौड़ी/दिनांक 9 अगस्त 2020

जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व्यवहारिक परिवर्तन हेतु ‘‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ की शुरुआत कर दी गई है। अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जनपद के सभी विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न कार्य किए जाएंगे।  आज समस्त क्षेत्रों में जन सहभागिता के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर परियोजना निदेशक एस.एस. शर्मा ने जनपद में गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत को लेकर विकास भवन परिसर से वीडियों काॅफे्रस के माध्यम से सभी विकासखंडों के संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों से संवाद किया गया।

परियोजना निदेशक एस.एस. शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 9 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एक कर्मचारी की तैनाती खंड विकास अधिकारी की ओर से की जाएगी। 10 अगस्त जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान से सफाई अभियान चलाया जाएगा। समस्त स्वच्छाग्राहियों को ओडीएफ घोषित से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800404 का उपयोग कर आईवीआर आधारित तकनीकि के द्वारा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। 11 अगस्त को स्वच्छता के संबंध में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेटिंग से जनसमुदाय को साझा किया जा रहा है। 12 अगस्त को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान से पौधारोपण किया जाएगा। जिसमें खंड विकास अधिकारी इसके लिए वन विभाग के अधकारियों से आपसी समंवय स्थापित करें। 13 अगस्त को ऑन लाइल के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता व कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए गंदगी मुक्त मेरा गांव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 57 ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच मुक्त घोषित किया जाएगा। ऑन लाइन संवाद में परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत सहित विकासखंड अधिकारी मौजूद थे। 

Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image