जनपद में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी

 



सू0वि0/पौड़ी/दिनांक 11 अगस्त, 2020
जनपद में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस को मनाने के निर्देश दिये। जनपद के सभी कार्यालय परिसर में प्रातः 9ः00 बजे तथा जिलाधिकारी कार्यालय पौडी में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। 14 एवं 15 अगस्त 2020 की सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सरकारी भवनों/इमारतों एवं स्वतत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों में एलईडी बल्बों से प्रकाशमान करने के निर्देश दिये तथा समारोह में थर्मल चैकिंग, सैनेटाइजर एवं मास्क की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिग से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करना सुनिश्चित कराये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त 2020 तक शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के दृष्टिगत शिक्षण संस्थाओं मे छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस से संबधित कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होने जनपद के सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को प्रातः 9ः00 बजे संबंधित सरकारी/गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजा रोहण, राष्ट्रगान, संबोधन आदि के दौरान प्रतिभागियों की सीमित संख्या रखने के निर्देश दिये। सभी समारोह में थर्मल चैकिंग, सैनेटाइजर एवं मास्क की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिग से संबंधित नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, राज्य आंदोलन में हुए शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधितों के घर जाकर सम्मानित करेंगे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भवनों/इमारतों एवं ऐतिहासिक स्मारकों को कम बोल्टेज के बल्बों/एलईडी से प्रकाशमान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने अ0अ0 नगर पालिका को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत स्मारकों/प्रतिमाओं, पार्को एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता बनाये रखेगें। जिला सूचना अधिकारी को जनपद मुख्यालय के प्रमुख चैराह पर 14 अगस्त 2020 को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक और 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक लाउड स्पीकर के माध्यम से देशभक्ति प्रेम एवं देशभक्ति गीतों प्रसारण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रमों द्वारा सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों एवं संदेशों के माध्यमों से आत्म निर्भर भारत के विषय को उपयुक्त रूप से जन समुदाय के मध्य प्रचार-प्रसार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक आकाश वर्मा, एएसपी प्रदीप राय, अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनिता अरोड़ा, डीपीआरओ एम.एम. खान, अ0अ0 नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, परियोजना प्रबंधक दीपक रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image