आरसेटी द्वारा बेरोजगार युवाओं हेतु शुरू किया गया उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम।

 



रुद्रप्रयाग 05 अगस्त 2020 (सू0वि0)
अच्छी गुणवता के साथ स्वरोजगार  शुरू करनें के लिए बहुत उपयोगी है प्रशिक्षण ।  मुख्य विकास अधिकारी, मनविन्दर कौर।
 भारतीय स्टेट बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के बेरोजगार तथा हाल ही में आये प्रवासी बेरोजगारों को 13 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण  की शुरूवात की गयी है। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य विकास अधिकारी  मनविन्द्र कौर द्वारा की गयी। अपने सम्बोधन में उन्होनंे कहा कि वर्तमान में कोविड़ 19 से लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। उन्होनें कहा कि जनपद में आये प्रवासी बेरोजगार अपनी रूचि के अनुसार स्वयं का व्यवसाय का चयन करें तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें। साथ उन्होनें कहा की उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें स्वरोजगार से जूड़ी कई अहम जानकारियां प्राप्त होंगी जिसके बाद वह आसानी से अपना व्यवसाय चयन कर सकते। है। इस अवसर एच0सी0हटवाल महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को स्वरोजगार की जानकारी देते हुए पी0एम0ई0जी0पी0, एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनओं के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर आरसेटी निदेशक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा प्रशिक्षार्णियों को  प्रशिक्षण के फायदे बताते हुए कहा कि जनपद में स्वरोजगार की अपार सम्भावनायें हैं साथ उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण में शामिल प्रत्येत सदस्य मन लगाकर प्रशिक्षण लें। उन्होने कहा कि पहाड़ में युवा कृषि, उद्यान एवं पशुपालन,फूड़ ,प्रोसेसिंग युनिट, जैविक कृषि, जड़ी बुटी, आदि के जरिये अच्छी आमदनी कर सकते है।,इस अवसर पर सूचनाधिकारी ज्योति सुन्दिरियाल, आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्तवाल, भूपेन्द्र रावत, सहित प्रशिक्षण ले रहे मुकेश सिंह,चन्द्र मोहन, सज्जन सिंह, अंजू, अनुप,महेश,राजेन्द्र, राहुल,अमित आदि प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।


Popular posts
CAA का समर्थन करके कुछ गलत नहीं किया : कपिल मिश्रा
Image
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
भाई-बहन चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, पांच सौ से अधिक लोगों से कर चुके हैं ठगी
Image