नयी दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को 150 से ज्यादा प्राथमिकियां दर्ज की गयीं तथा 3,195 लोगों को हिरासत मे लिया गया। दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत 156 प्राथमकियां दर्ज की गयीं।
दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) के तहत 3,195 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा 66 के तहत 365 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए शुक्रवार को कुल 931 पास जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी।