मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने दस दिवसीय सरस मेला 2020 के छठवें दिवस के आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर षुभारंभ किया

 

सू0वि0 पौडी/श्रीनगर/दिनांक 01 मार्च, 2020,

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने गणमान्य अतिथि के साथ शनिवार को जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 के छठवें दिवस के आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर षुभारंभ किया।

सांस्कृतिक संध्या में पडोसी देश नेपाल के लोक कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों को नेपाल देश की संस्कृति से रूबरू कराया। पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध के साथ संगीत मंे समरस हो गये। दर्शकों ने संस्कृति का सराहना करते हुए कलाकारों का प्रशंसा के साथ अभिनंदन किया।

 वहीं जागर सम्राट पद्यश्री प्रीतम भरतवाण ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से मेला प्र्रेमियों को बारीश में भी खुब नचाया। उनकी एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति से युवाओं एवं मेला प्रेमियों ने जमकर आनन्द उठाया। उन्होने संध्या नाग देवता जागर......... से शुरूआत कर, जा बाडुली सुवा मा रैबार पौछे ओ............... आदि अनेकों जागर एवं गीतों की प्रस्तुति दी। श्रोताओं की फरमाइश पर भी गीत की प्रस्तुति से उन्होने दर्शकों को खुब नचाया। 

उक्त कार्यक्रम से पूर्व दुगड्डा विकास खण्ड की महिला मंगल दलों द्वारा लोक सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरान्त स्वजल एवं नमामी गंगे की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें  योजनाओं एवं कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया।

कार्यक्रम मंच का संचालन गणेश खुगशाल गणी एवं राकेश भट्ट ने किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र सिह नेगी, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी, अ.अ. नगर पालिका प्रदीप विष्ट, तहसीलदार सुनील राज सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व मेला प्रेमी मौजूद थे।