इम्फाल। मणिपुर में 23 वर्षीय एक महिला में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया। पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा निदेशक के राजो सिंह ने बताया कि संक्रमित महिला इम्फाल पश्चिमी जिले की रहने वाली है और वह हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से लौटी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त महिला लंदन से 18 मार्च को दिल्ली पहुंची थी और अगले विमान से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी।
कोलकाता में उसे बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। वहां से वह महिला विमान के जरिये अगरतला होते हुए 21 मार्च को इम्फाल पहुंची। पीटीआई-के पास महिला की यात्रा का ब्यौरा है जिसके अनुसार जिस विमान से वह कोलकाता से इम्फाल अपने भाई के साथ आई थी उसमें 108 अन्य यात्री सवार थे। अस्पताल के निदेशक भीमो सिंह ने कहा, “वह यहां स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा विज्ञान संस्थान आयी थी। उसे सांस लेने में तकलीफ थी। उसके स्वैब और रक्त के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई।”