केजरीवाल ने दंगा प्रभावित इलाकों में राहत अभियान की समीक्षा की


नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ बैठक में पहुंचे केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लोगों का जीवन सामान्य हो, जिसके लिए अधिकारियों द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।



 


बैठक में लगभग 18 उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शामिल थे, जिन्हें हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। बैठक में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अब तक लोगों से 67 मुआवजे के फॉर्म मिले हैं, एसडीएम ने हिंसा के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक कवायद शुरू की है।


उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए, लेकिन अभी लापता लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं है।


Popular posts
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image