जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया

 



रूद्रप्रयाग 02 मार्च, 2020 (सू0वि0)
शासन के निर्देशों के क्रम में पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 81 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 81 शिकायतों में से 59 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे।
      जनता दरबार में श्रीमती बसंती देवी ग्राम सकलाना ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत गौशाला निर्माण के संबंध में, श्री कैलाश लाल ग्राम बांसी भरदार ने क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग एंव पुश्ता निर्माण के संबंध में, श्री प्रबल सिंह रावत ग्राम बंासी भरदार ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत भूमि सुधार के संबंध में, श्री योगेश्वर प्रसाद सती ग्राम नगरासू ने सुरक्षा दीवार एंव भूमि का मुआवजा कम देने के संबंध में, श्री कुन्दन सिंह भण्डारी ग्राम सतेराखाल ने तल्लानागपुर पेयजल का सार्वजनिक कनेक्शन का प्राइवेट बिल भुगतान के संबंध में, श्री महेन्द्र सिंह नेगी ग्राम नगरासू ने अपने खेत संख्या 1575 के असंतोषजनक सीमांकन में पुनः सीमांकन के संबंध में, श्री विमल चन्द्र शुक्ला ग्राम नागजगई ने विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना तथा गांवों में विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा लगाये सौर ऊर्जा संयत्रों के संबंध में, श्री शिशुपाल लाल ग्राम चापड़ा ने प्रधानमन्त्री आवास योजना चाहने के संबंध में, मैनेजर अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय ने नेशनल हाईवे के नाले का पानी विद्यालय में आने के संबंध में, श्रीमती ललिता देवी ग्राम लावडी ने गौशाला चाहने के संबंध में, श्रीमती दीपा देवी ग्राम लेखलावड़ी ने पति का नाम मृत्यु प्रमाण पत्र में गलत अंकित होने पर पेन्शन न मिलने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम रामपुर ने मोटर मार्ग खांकरा-पौडीखाल पर लिंक मोटर मार्ग ग्राम रामपुर के कार्य को प्रारम्भ करवाने के संबंध में, श्री कुलद्वीप सिंह भण्डारी ग्राम शीशों ने बरसात में क्षतिग्रस्त हुए आवासीय भवन का मुआवजा दिलवाने के संबंध में, श्री दलीप सिंह ग्राम सान्दर ने नैल से सान्दर जाने वाली मोटर मार्ग पर प्रार्थी की अधिकतम भूमि समरेखण के आने पर आपत्ति के संबंध में, श्रीमती सुधामा देवी ग्राम लमगौडी ने आर्थिक साहयता चाहने के संबंध में शिकायते दर्ज की।
       इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. झा, तहसीलदार रूद्रप्रयाग किशन गिरी, ऊखीमठ जयवीर राम बधाणी, जखोली शालिनी मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
फांसी पर रोक लगाने से SC का इनकार, मंगलवार सुबह होगी निर्भया के दोषियों को फांसी
Image