सिसोदिया का OSD रिश्वत लेते गिरफ्तार, भाजपा का तंज- आंदोलन से जन्मी पार्टी भ्रष्टाचार पर ख़त्म होगी


एल.एस.न्यूज नेटवर्क, नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में महज 1 दिन का समय बचा हुआ है। इस बीच एक सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक मनीष सिसोदिया के ओएसडी को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार ओएसडी का नाम गोपाल कृष्ण माधव बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गोपाल को एक टैक्स के मामले को निपटाने के लिए ₹200000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।


सीबीआई सूत्रों की मानें तो इस मामले में जांच के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ की जा सकती है। हालांकि जांच जारी है। कहां जा रहा है कि गोपाल 2015 से सिसोदिया के दफ्तर में काम करता था। इस गिरफ्तारी के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार और बढ़ गई है। हालांकि सिसोदिया ने यह कहा कि अगर उसने गलती की है तो उसे तुरंत सजा मिलनी चाहिए। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है।


लेकिन भाजपा को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने का वह भी चुनाव से पहले एक बड़ा मौका मिल गया है। भाजपा नेता अमित मालविय ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल के चुप्पी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि व्यापारियों का सोशण कर रही थी AAP की सरकार। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक मालिक के इजाजत के बिना कोई रिश्वत स्वीकार नहीं कर सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ किये गए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ख़त्म होगी।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image