रूद्रप्रयाग 28 फरवरी 2020(सू0वि0)
श्री सत्य साई अन्नपूर्णा फाउंडेशन के सहयोग से जनपद के 67 कुपोषित बच्चो को 500 ग्राम का प्रोटीन पाउडर दिया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज जिला कार्यालय में 06 कुपोषित बच्चों ईशानी, श्रुति, दिव्या, उत्तम , आरुषि, दिव्यांशु को प्रोटीन पाउडर दिया। प्रोटीन पाउडर चॉकलेट फ्लेवर का है तथा प्रत्येक दिन बच्चे को 10 ग्राम दूध के साथ दिया जाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि शेष कुपोषित बच्चो को संबधित अधिकारियों द्वारा समयानुसार केंद्र में जाकर पाउडर दिया जाएगा।
इस संबंध में सत्य साई फाउंडेशन के बी.पी डबराल का कहना है कि इस पाउडर को देहरादून के कुछ विद्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। निश्चित ही इस पाउडर से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। पाउडर मेडिकली टेस्टेड है। पाउडर को प्रयोग करने से पहले बच्चे के वजन की माप की जा रही है तथा पाउडर के 50 दिन तक प्रयोग के बाद पुनः वजन की माप की जाएगी जिससे पता चल सके पाउडर के प्रयोग से वजन कितना बढ़ा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एस. चैहान, सी एम ओ डॉ. एस.के झा, सत्य साई फाउंडेशन के हरेंद्र चैहान, बाल विकास के चाणक्य सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
श्री सत्य साई अन्नपूर्णा फाउंडेशन के सहयोग से जनपद के 67 कुपोषित बच्चो को 500 ग्राम का प्रोटीन पाउडर दिया