सेक्स रैकेट का खुलासा, सीआईएसएफ जवान समेत पांच लोग गिरफ्तार


नालंदा. बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। नईसराय के दो मंजिला भवन में पुलिस ने छापा मारकर सीआईएसएफ जवान समेत पांच लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। दो लोग मौके से भाग निकले जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मौके से कई आपत्तिनजक सामान बरामद किया है।


गिरफ्तार लोगों में नरेश प्रसाद का बेटा दशरथ कुमार, दयानंद प्रसाद का सीआईएसएफ जवान बेटा सोनू कुमार और इंद्रदेव प्रसाद का बेटा अविनाश कुमार शामिल है। सभी कतरीसराय थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा के मैरा निवासी हैं। फरार होने वालों में मकान मालिक राजेंद्र महतो का बेटा मोनू कुमार और मनोज महतो का पुत्र चंदन कुमार है।


घेराबंदी कर पुलिस ने की कार्रवाई
डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गुप्त सूचना पर रेड की गई। राजेंद्र महतो ने हाल में दो मंजिला मकान खरीदा था। जहां अनैतिक व्यापार चल रहा था। घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई महिला वैशाली जिले की हैं। मौके से ठगी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बदमाश मोबाइल पर लोन देने का झांसा देकर ठगी करते थे और देह व्यापार का धंधा चलाते थे। फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।