सांसद के फोन पर भी पुलिस ने नहीं की लोगों की मदद : नरेश गुजराल


दिल्ली । दिल्ली में बीते दिनों हिंसा ने कई लोगों को जान गंवाने पर मजबूर किया। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 39 तक पहुंच चुकी है। बीजेपी के सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बनाया है। नरेश गुजराल ने गृहमंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल को खत लिखा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के पुत्र नरेश गुजराल ने पत्र में दिल्ली पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने बुधवार की रात पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक घर में फंसे 15 मुसलमानों की सहायता के लिए उनके अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि एक भीड़ उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही थी।



 


उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को यह भी बताया कि मैं एक सांसद हूं फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई और और उन 16 व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस से कोई सहायता नहीं मिली। नरेश गुजराल का कहना है, 'मैं 1984 को फिर से होता हुआ नहीं देखना चाहता हूं। मुझे दिल्लीवाला होने पर गर्व है। पिछली बार ये सिख थे और इस बार ये मुसलमान हैं। दुर्भाग्य से हर बार अल्पसंख्यक समुदाय ही हमले की चपेट में है।


 


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image