नयी दिल्ली। सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (एनसीपीसीआर)को बीते छह साल के दौरान ऑनलाइन यौन सामग्री के संबंध में 66 शिकायतें मिलीं। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा को बृहस्पतिवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ‘‘शिकायतें मिलने के बाद एनसीपीसीआर ने जांच की और पाया कि 31 वेबसाइटों में बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री थी।’’
ईरानी ने बताया कि स्वत:संज्ञान लेते हुए एनसीपीसीआर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर 31 मामले दर्ज किए। मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक 21 मामले उत्तर प्रदेश से, 11 मामले दिल्ली से और छह मामले हरियाणा से थे। मंत्री ने बताया कि 2019-2020 में 19 मामलों की जबकि इससे पहले 2018-2019 में ऐसे 23 मामलों की खबर थी।