मोदी सरकार ने विवादित मुद्दे उठाकर देश में अशांति का माहौल पैदा किया: शरद यादव


भोपाल। लोकतांत्रिक जनता दल के मार्गदर्शक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने अपने पिछले करीब छह साल के शासनकाल में घर वापसी, लव जिहाद, गाय, अनुच्छेद 370, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) जैसे विवादित मुद्दे उठाकर देश में अशांति का माहौल पैदा किया है। 



यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब से यह सरकार आई है, तब से घर वापसी, लव जिहाद एवं गाय के मामले की बात कर रही है। इसके अलावा, यह सरकार अनुच्छेद 370, सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी जैसे विवादित मुद्दे उठा रही है। इससे देश में अशांति का माहौल पैदा हो गया है।’’


उन्होंने कहा कि यह सरकार न तो रोजगार की बात कर रही है और न ही देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम उठा रही है। आज देश के हालात विकटहैं। असम में हुए एनआरसी में करीब 13 लाख हिन्दुओं सहित 19 लाख लोगों के नाम न आने पर उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा (घुसपैठिये) मुसलमानों को देश से हटाने का बहाना बना रही है, लेकिन असल में वह दलित, पिछड़े, गरीब एवं किसानों को इस एनआरसी के जरिये हटाना चाहती है।


उन्होंने कहा, ‘‘ये (भाजपा) पूंजीपतियों की पार्टी है।’’केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाल ही में पेश किये गये बजट को समझ से परे बताते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में यह अकेली अनोखी सरकार है जो सरकारी संपत्ति को बेच रही है। यह सरकार रेल, तेल कंपनी, एयरइंडिया एवं एलआईसी जैसी मुनाफे वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को पूंजीपतियों को बेचने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव को नफरत फैलाकर जीतना चाहती है। वह हर चुनाव में यही करती है।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image