नई दिल्ली, एल.एस.न्यूज नेटवर्क। दिल्ली के शालीमार बाग से बड़ी खबर आ रही है। एक शख्स ने मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है। इस शख्स ने मेट्रो के आगे कूदने से पहले अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने शुरुआती जांच में इस शख्स के बारे में बताया कि यह मानसिक रूप से बीमार था और कई दिनों से डिप्रेशन में था। फिलहाल घटना के बार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
शालीमार बाग इलाके में एक शख्स ने दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद भी मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर खुदकशी कर ली। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार मधुर मलानी (44) अपनी पत्नी रुपाली, बेटी समीक्षा (14) व बेटा श्रेयांस (6) के साथ पूर्वी शालीमार बाग के बीजी ब्लाक के एसएफ फ्लैट नंबर 48 में रहता था। वह इन दिनों बेरोजगार था। जिसके चलते अवसाद में आ गया था। मधुर की पत्नी रुपाली गृहणी है।
यह परिवार शालीमार बाग में किराये पर रहता था। बताया जाता है कि मधुर का पैतृक निवासी मॉडल टाउन इलाके के ओल्ड गुप्ता कालोनी में था। मधुर रविवार को बच्चों के साथ घर पर था जबकि रुपाली किसी काम से ओल्ड गुप्ता काॅलोनी गई हुई थीं। वह जब शाम करीब साढ़े छह बजे बजे घर आई तो देखा कि बेटा व बेटी दोनों अलग अलग बिस्तर पर बेसुध पड़े हुए हैं और घर से मधुर गायब है।
ऐसे में रुपाली ने बच्चों को उठाने की कोशिश की तो उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद मामले की सूचना पीसीआर को कॉल करीब पौेने सात बजे दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मधुर की तलाश शुरु कीे पता चला कि उसने हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन पर चलती मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। उसने शाम करीब पौने छह बजे ही खुदकशी की थी।