मैं समानांतर सरकार नहीं चला रही बल्कि प्रशासन का हिस्सा हूं: किरण बेदी


पुडुचेरी। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में समानांतर सरकार चलाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उप राज्यपाल किरण बेदी ने बुधवार को कहा कि जो आक्षेप लगा रहे हैं वे केवल अपना पूर्वाग्रह व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी भी समानांतर सरकार नहीं चला सकतीं क्योंकि वह प्रशासन का हिस्सा हैं। राजभवन के प्रकाशन ‘‘ट्रैकिंग द न्यूज’’ को तमिल और अंग्रेजी भाषा में जारी करने के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में बेदी ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश, फैसले और आदेशों से बंधी हुई हैं।


 

उन्होंने कहा,‘‘ मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मुझे मंत्रालय के आदेश का अनुपालन करना चाहिए और मेरी गतिविधि पूरी तरह से केंद्र शासित प्रदेश कानून 1963 के प्रावधानों के अनुरूप है।’’ मुख्यमंत्री के साथ कई मुद्दों पर गतिरोध का सामना कर रही पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि जब भी विचारों और नीतियों को लेकर उनके और सरकार के बीच मतभेद पैदा होते हैं तो नियमों के अनुरूप मामले को गृह मंत्रालय को भेजा जाना चाहिए।  उन्होंने इसके लिए मुफ्त चावल योजना को लागू करने के तौर तरीके और राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति का उदाहरण दिया। 


बेदी ने कहा, ‘‘मैं मालिक नहीं हूं और मैं केवल लिखित में जारी गृह मंत्रालय के निर्देशों, फैसलों और आदेशों को लागू करने वाली कर्मचारी हूं।’’ उपराज्यपाल ने वित्तीय मामलों जैसे संवेदनशील मुद्दों को रेखांकित करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी से विमुख नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा, ‘‘एक लोकसेवक होने के नाते संवेदनशील वित्तीय मामलों पर फैसला लेने में मुझे बहुत सतर्क होना चाहिए। मैं एक प्रशासक के तौर पर लोकलुभावन तरीका कभी नहीं अपना सकती।’’ किरण बेदी ने कहा कि वह पूर्ण रूप से राज्यपाल नहीं है जिन्हें छूट होती है। अपनी जिम्मेदारी के नाते मुझे हर मामले में अपना दिमाग लगाना चाहिए।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image