नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में 100 बच्चों तथा साल 2019 में 1,000 से अधिक बच्चों की मौत हुई। लोकसभा में गजनानन कीर्तिकर और कुछ अन्य सदस्यों के प्रश्नों के लिखित उत्तर में चौबे ने बताया कि राजस्थान में दिसंबर, 2019 में जिन 100 बच्चों की मौत हुई उनमें से ज्यादातर का जन्म के समय वजन कम था।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में 100 बच्चों तथा साल 2019 में 1000 से अधिक बच्चों की मौत हुई। मंत्री ने कहा कि एम्स-जोधपुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों की एक टीम की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार जिन बच्चों की मौत हुई उनमें ज्यादातर का जन्म के समय वजन कम था।