कोटा के अस्पताल में मरने वाले ज्यादातर बच्चों का जन्म के समय कम था वजन: मंत्री


नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में 100 बच्चों तथा साल 2019 में 1,000 से अधिक बच्चों की मौत हुई। लोकसभा में गजनानन कीर्तिकर और कुछ अन्य सदस्यों के प्रश्नों के लिखित उत्तर में चौबे ने बताया कि राजस्थान में दिसंबर, 2019 में जिन 100 बच्चों की मौत हुई उनमें से ज्यादातर का जन्म के समय वजन कम था।


 

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में 100 बच्चों तथा साल 2019 में 1000 से अधिक बच्चों की मौत हुई। मंत्री ने कहा कि एम्स-जोधपुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों की एक टीम की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार जिन बच्चों की मौत हुई उनमें ज्यादातर का जन्म के समय वजन कम था। 


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image