एल.एस.न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली एजेंसियां । चीन में फंसे भारतीयों के दूसरे बैच को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंच गया है। एयर इंडिया के विशेष विमान से 323 भारतीयों के साथ साथ मालदीव के सात नागरिकों को भी लाया गया है। इसमें से 295 लोगों की जांच आईटीबीपी करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि विमान ने वुहान से लोगों के दूसरे बैच को लेकर भारतीय समयानुसार सुबह 3:10 बजे बजे उड़ान भरी थी और सुबह लगभग 9:20 बजे नई दिल्ली पहुंचा। वुहान से नई दिल्ली की यह उड़ान छह घंटे की है। इससे पहले विमान भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शनिवार दोपहर 1:37 बजे के दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से चीनी शहर के लिए रवाना हुआ और शाम 5:40 बजे वुहान पहुंचा। चीन के वुहान शहर से दिल्ली लाए गए कुछ छात्रों को गुरुग्राम में भी ठहराया गया है। जहां छात्र ठहरे हुए हैं वे वहां पर डांस करने का एक वीडियो भी सामने आया है। एएनआइ के अनुसार इस वीडियो को सेना की तरफ से जारी किया गया है। _ अपने नागरिकों को चीन से लाने पर मालदीव के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और भारत सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच की उत्कृष्ट मित्रता का बेहतरीन उदाहरण है।
इससे पहले चीन के वुहान शहर से निकाले गए 324 भारतीयों का पहला बैच शनिवार को एयर इंडिया के जंबो बी 747 विमान से दिल्ली पहुंच । उन्हें सेना और आईटीबीपी के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। यहां 14 दिनों तक सभी लोगों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। बता दें कि भारतीय सेना और आईटीबीपी ने वायरस प्रभावित चीन से निकाले गए लोगों के लिए विशेष सुविधा केंद्र बनाया है। पहला केंद्र मानेसर में और दूसरा दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में स्थापित किया गया है।
यहां पर डॉक्टरों की टीम लोगों को दो हफ्ते रखकर संक्रमण के किसी भी तरह के लक्षण की निगरानी करेगी। वहीं केरल में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार मरीज पिछले दिनों चीन की यात्रा किया था। उसे अस्पताल के एक अलग वॉर्ड में निगरानी में रखा गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। हालांकि केरल सरकार ने कहा है कि उसे पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। उसके बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी। चीनी वायरस से हुबेई प्रांत में 45 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 304 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अब तक 14 हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में दिसंबर के अंत में सामने आया कोरोना वायरस अब भारत सहित दुनिया के 25 देशों में फैल गया है।