कमलनाथ का PM मोदी पर तंज, मुंह चलाने और देश चलाने में बहुत अंतर होता है


सागर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है। सागर की एक सभा में कमलनाथ ने PM मोदी से कहा कि मुंह चलाने और देश चलाने में बहुत अंतर होता है। कमलनाथ ने कहा, "मोदी जी, ध्यान मोड़ने के लिए कभी राष्ट्रवाद की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे लेकिन नौजवालों और किसानों की बात नहीं करेंगे। मुंह चलाने और देश चलाने में बहुत अंतर होता है।" 


 

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को लेकर गुरुवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कि वह ‘‘अब सूर्य नमस्कर की संख्या इतनी बढ़ा देंगे ताकि उनकी डंडे झेल सके।’’ दरअसल, दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को गांधी ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे। इसके बाद से ही कांग्रेस PM को लेकर ज्यादा हमलावर हो गई है।