जिन्ना वाली आजादी के साथ खड़े हैं केजरीवाल और राहुल गांधी: अमित शाह

 



नई दिल्ली, संवाददाता। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं कई दिनों से देख रहा हूं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग कह रहा है कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं, मैं केजरीवाल को बता देना चाहता हूं कि दिल्ली का कोई भी वासी शाहीन बाग के साथ नही हैं, क्योंकि वो राष्ट्रभक्तों की टोली भाजपा के साथ हैं। शाहीन बाग में बैठकर ये लोग जिन्ना वाली आजादी मांग रहे हैं और अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी उसका समर्थन कर रहे हैं।


गृहमंत्री ने कोंडली, त्रिलोकपुरी और गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के दौरान कहा कि मैं याद दिला दूं कि अर¨वद केजरीवाल और राहुल बाबा वही लोग हैं जो सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे। इनको 11 फरवरी के दिन तगड़ा झटका लगने वाला है। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि 8 फरवरी को जब आप बूथ पर जाएं और कमल के निशान पर बटन दबाएं तब ये सोचिएगा कि आप दिल्ली और देश के विकास व सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं।


केजरीवाल कहते हैं कि मुझसे डिबेट करेंगे, मैं भी केजरीवाल को चुनौती देना चाहता हूं कि वे बताएं कि साल 2015 से अब तक उन्होंने 50 में से कितने कॉलेज बनाए, उसकी लिस्ट लेकर आ जाएं अखबार में विज्ञापन देने के लिए पैसे का चेक गौतम गंभीर दे देंगे वे दिल्ली को बताएं कि उन्होंने कितने कॉलेज बनवाए। दिल्ली की जनता खुद केजीरावल से डिबेट कर लेगी।


सच तो यह है कि केजरीवाल ने कोई स्कूल नहीं बनवाया। कोई कॉलेज नहीं बनवाया। वह दिल्ली में पिछले पांच साल से सरकार चला रहे हैं और किसी भी कार्य में नंबर-1 नहीं हैं, लेकिन झूठ बोलने की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा हो तो वह नंबर-1 आएंगे।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image