जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल ने पौड़ी शहर के विभिन्न समस्याओं की निराकरण हेतु लोगों की समस्या सुनी

 



 


सूचना/पौड़ी/दिनांक 17 फरवरी, 2020
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल ने कलेक्ट्रेट परिसर अपने कार्यालय कक्ष में पौडी आज पौड़ी शहर के विभिन्न समस्याओं की निराकरण हेतु लोगों की समस्या सुनी। उन्होने शिकायत कर्ता को शिकायत को लिखित रूप में देने को कहा ताकि शिकायत की स्पष्ट रूप जांच करते हुए निस्तारण किया जा सकें। उन्होने प्राधिकरण के अन्तर्गत शिकायत को अपर जिलाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिये। जबकि हाउस टेक्स की शिकायत को लेकर संबंधित विभाग में अपील करने को कहा। जबकि पानी की अधिक बिल आने की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को बिलों का परिक्षण करते हुए निस्तारित करने को कहा। उन्होने कहा कि पानी की अधिक बिल आने अथवा बिल दुरस्त करने हेतु अ0अ0 जल संस्थान कार्यालय में पहुंच कर ठीक करें, जिस हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं शहर में वद्धशाला के निर्माण हेतु नगर पालिका पौड़ी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय राजमार्ग नालियां एवं सुरक्षात्मक कार्य की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर कार्य कराने की बात कही। टेचिंग ग्राउड बनाने की मांग पर अ0अ0 नगर पालिका पौडी ने बताया कि मा0 न्यायालय सुप्रीम कोर्ट से पालिका के पक्ष में फैसला आ गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्माण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0एस के बरनवाल, अ0अ0 जल संस्थान एस के गुप्ता, अ0अ0 नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, सहित संबंधित अधिकारी एवं शिकायत कर्ता अमन चंदोला, महेन्द्र सिह सहित अन्य लोगा मौजूद थे।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image