रूद्रप्रयाग 05 फरवरी, 2020 (सू0वि0)
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला सभागार में विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के 08 न्याय पंचायत के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यो के साथ गांव के विकास के संबंध एक दिवसीय कार्याशला आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा को पहचान दिलाने के लिए सभी लोग आपस में मिलकर कार्य करे। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियो की पहली प्राथमिकता जनभावनाओ का सम्मान करना होना चाहिए। उन्होने कहा आज जो आप लोगो को जिम्मेदारी मिली है, उस जिम्मेदारी को आप गंाव के विकास कार्यो के साथ-साथ ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दें। कहा कि जनता ने आप सभी पदाधिकारियों के कंधों पर विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। अब आपको कार्ययोजना बनाकर अपने ग्राम सभा में खुली बैठक कर सभी ग्रामीणों को विश्वास में लेकर गांव के विकास की ओर बढना होगा। उन्होंने कहा कि विकास की योजना जन जन तक पहुंचे सभी को विकास का अहसास होना चाहिए। उन्होने कहा कि आप लोगों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। कार्याशाला में जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना के संबंध में वाइट मार्कर बोर्ड पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्याशाला में ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, मनरेगा, समाज कल्याण, वन विभाग, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों की योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से देश दुनिया में फैल रही कोरोना वायरस के बचाव के बारे जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक वैभव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. झा, सहायक विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला, जिला पंचायत राज अधिकारी चमन सिंह राठौर, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, मनरेगा सहायक, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, एनआरएलएम भावना पंवार, सेवायोजन विभाग किशन सिंह रावत, ग्राम्य विकास खुशाल नेगी उपस्थित थे।