चुनाव के नतीजे के दिन भाजपा कार्यालय में ‘‘हार से हताश न हों’’ का पोस्टर लगा


नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत तथा भाजपा के दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने के बीच भाजपा कार्यालय में लगे पोस्टरों पर अमित शाह की तस्वीर के साथ संदेश लिखा था कि पार्टी जीत पर न तो अहंकार करती है और न ही हार से हताश होती है। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में लगे पोस्टरों पर लिखा है, ‘‘विजय से हम अहंकारी नहीं होते, हार से हम हताश नहीं होते।’’


पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक प्रचार अभियान चलाया था और अपने 200 से ज्यादा सांसदों, कई केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था।  भाजपा का पूरा प्रचार अभियान शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के इर्द-गिर्द चल रहा था और शाह आम आदमी पार्टी पर वार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे थे। ऐसे पोस्टर शायद ही कभी नजर आते हैं, जिसमें भाजपा अपनी हार का जिक्र करती है और वो भी चुनाव के परिणाम वाले दिन। साथ ही, इसमें पार्टी के सभी अग्रणी नेताओं की तस्वीरें भी हैं।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
यह कैसा न्यायः
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image