भारत में जिनका दम घुटता है, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए: भाजपा सांसद


अलीगढ। अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने उर्दू शायर मुनव्वर राना की बेटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमैया राना पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उनका भारत में दम घुटता है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। सांसद ने पत्रकारों से रविवार को कहा, ‘‘सुमैया को अगर भारत में घुटन महसूस होती है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिये।  सुमैया अलीगढ़ में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शनिवार शाम शामिल हुई थीं। पिछले 12 दिन से चल रहे इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भाग ले रही हैं।


आज अलीगढ़ की विधानसभा इगलास में स्थित रानी अहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज, उखलाना अकबरपुर गोंडा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उपस्थित लोगों व स्कूल के छात्र- छात्राओं से संवाद किया।गौतम ने 16 दिसंबर से एएमयू के बाब-ए-सैयद द्वार पर सीएए के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारी छात्रों को भी चेतावनी दी । उन्होंने कहा कि एएमयू में करीब 150 छात्र ही प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि बाकी छात्र अपनी कक्षाओं में शामिल हो रहे है। इससे पहले सुमैया राना शनिवार शाम ईदगाह परिसर पहुंचीं और उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रही महिलाओं को संबोधित किया। एएमयू के कुछ छात्र नेताओं के साथ पहुंची सुमैया ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से कहा, हम महिलायें शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही हैं जो हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस हमारे प्रदर्शन को दबाने का प्रयास कर रही है।  


 

उन्होंने कहा, ‘‘लखनऊ में वॉशरूप (शौचालय) बंद कर दिये गये हैं ताकि महिलायें अपना प्रदर्शन बंद कर दें।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह के दमनकारी रवैये से लोगों को घुटन महसूस हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हरी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व ईदगाह में चल रहे प्रदर्शन का गलत फायदा उठा सकते हैं। 

Popular posts