भारत मौसम विभाग तथा मौसम केंद्र देहरादून ने जनपद गढ़वाल में कुछ स्थानों में झक्कड़ (वायु गति 40-50 कि0मी0 प्रति घंटा तथा गस्टिंग गति 60 कि0मी0 प्रतिघंटा तक) की सम्भावना व्यक्त की है

सूचना/पौड़ी/दिनांक 19 फरवरी, 2020
भारत मौसम विभाग तथा मौसम केंद्र देहरादून ने दिनांक 20.02.2020 को जनपद गढ़वाल में कुछ स्थानों में झक्कड़ (वायु गति 40-50 कि0मी0 प्रति घंटा तथा गस्टिंग गति 60 कि0मी0 प्रतिघंटा तक) की सम्भावना व्यक्त की है। साथ ही दिनांक 21.02.2020 को जनपद पौड़ी में कहीं-कहीं झक्कड़ (वायु गति 50-60 कि0मी0 प्रति घंटा तथा गस्टिंग गति 70 कि0मी0 प्रतिघंटा तक) की सम्भावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी सम्भावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को जनपद में जनजीवन को सामान्य रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। प्रशासन ने संबंधित विभागों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखने को कहा है। सभी संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नं0 01368-221840 तथा मोबाइल नं0 9412082535 पर तत्काल उपलब्ध करायेंगे। जनपद/तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी अलर्ट की स्थिति में रहेंगे। समस्त चैकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सेट सहित अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे। इसके अलावा किसी भी अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच आॅफ नहीं होंगे।
--------------------------
जनपद पौड़ी के श्रीनगर तहसील क्षेत्रंातर्गत आयोजित होने वाले हिलांस सरस मेला-2020 की तैयारियों को लेकर कल दिनांक 20.02़.2020 को महिला थाना श्रीनगर में समीक्षा बैठक आहूत की जाएगी। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बैठक उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी समेत सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।  
--------------------------
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा संचालित परिषदीय परीक्षा 2020 के सफल संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, परीक्षा प्रभारियों और सभी खंड शिक्षा अधिकारियांें की बैठक दिनांक 27.02.2020 को आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि बैठक जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कालेज पौड़ी नगर में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित उक्त सभी को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
--------------------------
उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा-2020 तथा केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाआंें को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद के समस्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 लागू कर दी है। दिनांक 15.02.2020 से लेकर 30.03.2020 तक परीक्षा केंद्र की 100 मीटर की दूरी के अन्तर्गत धारा प्रभावी रहेगी। परीक्षा केंद्रों में बिना अनुमति के जनसभा/ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग, जुलूस, हथियार तथा लाठी, ईंट, पत्थर व सोडावाटर आदि का प्रयोग नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करना भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध माना जाएगा।