एल.एस.न्यूज नेटवर्क, नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और कई सारे एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं चुनाव नतीजों से पहले ही वोटिंग प्रतिशत और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगातार चुनाव आयोग से सवाल कर रही है। संजय सिंह ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
साथ ही संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली में 70 विधानसभा है लेकिन 24 घंटे के बाद भी वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं हुआ है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आंकड़े जारी करने को लेकर ट्वीट किया। आप के आरोपों पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता का अपमान कर रही है।