जामिया में प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए पहुंची अभिनेत्री स्वरा भाष्कार


नई दिल्ली संवाददाता सीएए और एनआरसी के विरोध में जामिया मिल्लिया के गेट पर चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में अभिनेत्री स्वरा भाष्कर भी उतर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की आवाज रही है। स्वरा भास्कर के साथ जीशान अयूब और पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्थन जामिया के गेट नंबर सात पर पहुंचेस्वरा भास्कर ने जामिया के छात्रों को रखने के लिए धन्यवाद दिया। स्वरा ने संबोधन की शुरुआत प्रदर्शनकारियों को धन्यवाद देने से की। इसके कि जामिया के छात्रों स्थानीय लोगों और प्रदर्शन से जुड़ा हर व्यक्ति आंदोलन रखने के लिए बधाई का पात्र है। यह आंदोलन विरोध नहीं, बल्कि देश को एकता पिरोने वाला है। देश की आवाज का सरकार ताकत से दमन कर रही है, नई दिल्ली संवाददाता सीएए और एनआरसी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट पर चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में अभिनेत्री स्वरा भाष्कर भी उतर आई हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की आवाज का दमन कर रही है। स्वरा भास्कर के साथ जीशान अयूब और पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्थन देने के लिए जामिया के गेट नंबर सात पर पहुंचेस्वरा भास्कर ने जामिया के छात्रों को प्रदर्शन जारी रखने के लिए धन्यवाद दिया। स्वरा ने संबोधन की शुरुआत प्रदर्शनकारियों को धन्यवाद देने से की। इसके बाद कहा कि जामिया के छात्रों स्थानीय लोगों और प्रदर्शन से जुड़ा हर व्यक्ति आंदोलन को जिंदा रखने के लिए बधाई का पात्र है। यह आंदोलन विरोध नहीं, बल्कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाला है। देश की आवाज का सरकार ताकत से दमन कर रही है, लेकिन कानून वापस लेने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। स्वरा ने 'हम कागज नहीं दिखाएंगे,नारा लगाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया |जामिया विवि गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मंगलवार रात नववर्ष 2020 के स्वागत के लिए अपने प्रदर्शन स्थल को चुना। इस दौरान देर रात को भारी संख्या में लोग विवि गेट पर एकत्रित हए और राष्ट्रगान जन गण मन से नए साल का स्वागत कियाप्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें देशप्रेम के लिए किसी से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए । वह इस देश के नागरिक हैं और सरकार के समाज को बांटने वाले हर कदम का विरोध करेंगे।